मनिहारी थाना क्षेत्र के कड़हिया बहियार में भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने मंगलवार को 7 बजे बताया कि मैने मनिहारी थाना में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।