करेरा: विश्व गीता महोत्सव: करैरा उत्कृष्ट विद्यालय में भव्य गीता पाठ, छात्रों ने लिया आध्यात्मिक संदेश
करैरा-विश्व गीता महोत्सव के अवसर पर सोमवार सुबह 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय करैरा के प्रांगण में भगवद्गीता का सामूहिक पाठ एवं उसके गहन भावार्थ की व्याख्या का शानदार आयोजन हुआ जिसमें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को गीता के प्रत्येक श्लोक का सरल हिंदी में समझाते हुए जीवन में कर्म भक्ति,ज्ञान और वैराग्य की महत्ता बताई गई ।