बुदनी: बगबाड़ा नर्मदा पुल के नीचे मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी बुदनी पुलिस
Budni, Sehore | Dec 2, 2025 बुदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बगबाड़ा नर्मदा पुल के नीचे एक 56 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी खजूरी कला भोपाल के रूप में की गई है।फिलहाल बुदनी पुलिस ने मृतक की स्कूटर बरामदा की हो और मामले की बारीकी से जांच कर रही है ।