सिहोरा: गोसलपुर: कछपुरा बंधा पंचायत में नरवाई प्रबंधन को लेकर किसानों को किया जागरूक
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किसानों को नरबाई के उचित प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय कछपुरा एवं गोसलपुर में कृषि विस्तार अधिकारी अदिति सिंह राजपूत के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कर किसानों को समझाईस दी गई की नरबाई फसल अवशेष न जलाने और उसका सही प्रबंधन करने के लिए किसानों को जागरूक किया गया।