चंदनकियारी: विधायक उमाकांत ने सहरजोरी और बोगुला के बीच जोरिया में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सहरजोरी और बोगुला के बीच जोरिया में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने मंगलवार को शिलान्यास किया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, बोकारो द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत चंदनकियारी प्रखंड के सहरजोरी।