सूरतगढ़ मे शनिवार को मात्र डेढ़ घंटे में बाइक सवार 3 युवकों ने शहर मे अलग-अलग स्थान पर 4 लोगों को लूट लिया। आरोपियों ने सब्जी विक्रेता, परीक्षा देने जा रहे छात्र, सेवानिवृत्त फौजी और दवाई कंपनी के एमआर से लूटपाट की। इनमे 1 मोबाइल, 1 बाइक, सोने की अंगूठी, कड़ा, हजारो रुपए की नगदी लूट मे शामिल है। सदर CI ने रात को इसकी जानकारी दी। आरोपियों से पूछता जारी है।