डूंगरपुर। शहर में अपने वाहन का कार्य कराने आए इको चालक घायल हो गया। जिसका डूंगरपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही चालक के कान में गंभीर चोट पहुंची है। प्राप्त जानकारी अनुसार काली घाटी निवासी शंकर पिता लक्ष्मण परमार रविवार शाम 7 बजे घर से डूंगरपुर अपने वाहन का काम कराने के लिए आया हुआ था। तभी नवेडेरा रोड पर सामने से तेज गति से आ रही बाइक इको वाहन से टक