सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को लेकर युवक फरार, मामला हंसडीहा थाना पहुंचा
सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 2 नवंबर को नाबालिक किशोरी को एक युवक शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही नाबालिक किशोरी के दादी गुरुवार 1,00 पीएम को लिखित रूप से हंस डीहा थाना में एक आवेदन दिया है। नाबालिक लड़की को लेकर फरार होने वाले आरोपी का नाम राजकुमार ठाकुर है जो हंसडीहा थाना क्षेत्र के हतगढ़ गांव का रहने वाला है।