सिंगरौली: मेयर पति पर टैक्स अनियमितता का आरोप, ₹12.63 लाख का जुर्माना, मेयर पति ने कहा- कोर्ट जाएंगे
प्रेम अग्रवाल ने अपने टैक्स संबंधी दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि 2023 के मेयर चुनाव के दौरान उन्होंने निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिया था। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि उन पर किसी भी प्रकार का कर बकाया नहीं है। उन्होंने कहा, "जब निगम खुद कह चुका है कि कोई बकाया नहीं है, तो अब अचानक 12 लाख से अधिक का बकाया कैसे निकल आया? यह हमारी छवि खराब करने