विकासनगर: चौरी की फिराक में घूम रहे 2 नफर अभियुक्तों को सहसपुर पुलिस ने अवैध खुखरी के साथ किया गिरफ्तार
रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब जारी प्रेस नोट के अनुसार चैकिंग गश्त पुलिस टीम द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत 1 आशिक निवासी मोहम्मद नगर छोटा रामपुर कोतवाली सहसपुर उम्र 23 वर्ष को धर्मावाला से एक अवैध खुखरी तथा साकिब पुत्र एहसान अहमद निवासी मौहल्ला शहदवाडा थाना नगीना जिला बिजनौर हाल पता छोटा रामपुर महम्मूदपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष को फ्लाईओवर