चास: पुलिस ने बी एस एल कूलिंग पोंड से अज्ञात शव बरामद किया, जांच जारी
Chas, Bokaro | Sep 18, 2025 गुरुवार को बीएसएल कूलिंग पोंड एक से बालीडीह ओपी थाना पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार, सुबह प्लांट में ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों ने पांच नंबर गेट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को पोंड में शव होने की सूचना दी।सूचना मिलते ही ओपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को गहरे पानी से निकाल कर पंचनामा किया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा