कुंडा: हथिगवां थाना क्षेत्र में कैमा तिराहे के पास से पुलिस ने दो गैंगस्टर अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हथिगवां थाना क्षेत्र में कैमा तिराहे के पास से दो गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सीओ कुंडा अमर नाथ गुप्ता ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया की ये अपराधी हत्या, मारपीट और धमकी जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा उर्फ मोहम्मद हसन और अफजल हुसैन उर्फ राजू शामिल हैं। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।