इगलास: इगलास पुलिस ने एक लाख की चोरी के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Iglas, Aligarh | Oct 3, 2025 इगलास कस्बा में मैक्स पिकअप गाड़ी से हुई1 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने1आरोपी को गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को इगलास कस्बा के सासनी रोड कान्हा ऑटोमोबाइल पर एक मैक्स पिकअप ऑटो पार्ट्स का सामान देकर वापस जा रहा था कि मैक्स गाड़ी में ₹1लाख से भरा बैग रखा हुआ था अज्ञात चोरों द्वारा किये चोरी