श्री राम क्रिकेट क्लब तरेना में 59 वे ग्रामीण स्तर का टूर्नामेंट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार शाम 4 हुआ शुभारंभ जिसमे राज्यमंत्री नारायण सिंह जी पंवार,पूर्व विधायक रामचंद्र जी दांगी घीसालाल जी सरपंच शामिल हुए।एंट्री फीस ₹651 रु प्रति मैच हे।सेमीफाइनल एवं फाइनल,प्रथम विजेता को 25552 रु घीसालाल सरपंच ओर देती टीम को 12551 रु समिति द्वारा दिया जाएगा ।