नारायणपुर: कापसी गांव में जल जीवन मिशन का कार्य अधूरा, वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर जिले के ग्राम कापसी में जल जीवन मिशन का अधूरा कार्य ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। वर्षों से अधूरे पड़े पाइपलाइन और सोलर टैंक कनेक्शन के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए अन्यत्र स्थानों पर जाना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद विभागीय उदासीनता से नाराज़ ग्रामीणों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।