नोआमुंडी: कोटगढ़-जामदा वाया बालजुड़ी मार्ग पर सड़क हादसा, विधायक सोनाराम सिंकु ने दिखाई मानवता
- कोटगढ़-जामदा वाया बालजुड़ी मार्ग पर सड़क हादसा, विधायक सोनाराम सिंकु ने दिखाई मानवता की मिसाल कोटगढ़ से जामदा वाया बालजुड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बड़ाराईका निवासी कानू सिरका और बेहरा केराई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुधबिला