बेनीपट्टी: पूर्व मंत्री व विधायक ने पर्जुआर पंचायत में जतियाही से चम्पा जाने वाली पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल व प्रखंड के परजूआर पंचायत के जातीयही से चम्पा जाने वाली पथ में छूटें हुए अंश का पीसीसी सड़क का उद्घाटन पूर्व मंत्री व विधायक बिनोद नारायण झा ने शनिवार कि शाम किया।