मंडी: सदर मंडी विधायक अनिल शर्मा और मोर्थ अधिकारी के समक्ष एनएच-003 निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली हुई उजागर
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 जिला मंडी के कोटली में एनएच-003 निर्माण के कारण आईपीएच और विद्युत विभाग को आ रही समस्याओं को लेकर रविवार दोपहर करीब 3 बजे विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्य से संबंधित कंपनी के कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली को विधायक अनिल शर्मा और मोर्थ के अधिकारी के समक्ष रखा। अधिकारियों का कहना है कि समस्या आने पर कंपनी के संबंधित कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं।