मारकुंडी के छेरिहा खुर्द गांव में रास्ते में मवेशी बांधने का विरोध करने पर बीते गुरुवार की सुबह 7 बजे दबंग पड़ोसी लवकुश ,जयकिशोर, सत्यनारायण और राम मूरत ने व्यक्ति छेदीलाल पुत्र रामचंद्र के साथ मारपीट की है। पीड़ित की तहरीर पर मारकुंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और घायल छेदीलाल का आज शनिवार की सुबह 11 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।