अकबरपुर: अंबेडकरनगर में नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान, पुलिस चला रही 'एनसीएल जागरूकता अभियान 2.0'
अंबेडकरनगर में नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान, पुलिस चला रही 'एनसीएल जागरूकता अभियान 2.0' शनिवार को शाम 4:00 बजे करीब एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस  जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी जागरूकता फैला रही है।