बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्टेट कॉलोनी में भू-माफियाओं का आतंक, 8 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली में भू-माफियाओं का आतंक वृद्ध महिला की ज़मीन पर ताले तोड़कर कब्ज़े की कोशिश।भू माफिया सोहेल खान, अमित शर्मा, विजित गुप्ता समेत 8 पर एफआईआर दर्ज।भू-माफियाओं ने विधवा महिला के प्लॉट पर कब्ज़े कर लगाया गेट।उपजिलाधिकारी की जांच में खुलासा महिला की जमीन पर कोई हक नहीं था माफियाओं का।