फतेहपुर: जाफरगंज के रिंद नदी भुइयां देवी मंदिर के पास विसर्जन में गया युवक नदी में डूबा, आज मिला शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
उमरिया मजरे सिजौली गांव निवासी रामशंकर का पुत्र शनि सोनकर शुक्रवार की सुबह मूर्ति विसर्जन के लिए भूनेश्वरी देवी स्थान गया था। बताते है कि विसर्जन के बाद वह नदी में नहाने लगा तभी अचानक तेज बहाव के कारण वह डूब गया। उधर गोताखोरो ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी न मिली। शनिवार की दोपहर कटिलिहा मोड़ के पास किशोर का शव उतराता दिखाई दिया। जिसे पर मौके में पहुची