हज़ारीबाग: हजारीबाग गौशाला में 120 वर्षों से जारी गोपाष्टमी मेला, गौ सेवा की परंपरा आज भी कायम
हजारीबाग की ऐतिहासिक गौशाला में 120 वर्षों से गोपाष्टमी मेला का आयोजन जारी है। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गौ माता को भोजन कराया और पूजा-अर्चना की। 1905 में स्थापित यह गौशाला रेस्क्यू और लावारिस गायों को आश्रय देती है। वर्तमान में यहां 500 से अधिक गायें सुरक्षित हैं। ब्रिटिश काल के गौरक्षा आंदोलन से प्रेरित यह स्थान आज भी सेवा और आस्था का केंद्र है।