चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार
Sakti, Sakti | Oct 27, 2025 पुलिस के मुताबिक, रायगढ़ जिले पुसौर गांव की महिला नंदनी गुप्ता ने बताया कि वह अपने देवर, देवरानी, जेठ, जेठानी और बच्चों के साथ चंद्रहासिनी मंदिर दर्शन करने आई थी। मंदिर के पास ही गली में बाइक सवार हेलमेट पहने 2 बदमाश उसके पास आए और 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर सारंगढ़ की तरफ भाग गए। इधर, चंद्रपुर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज।