गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र स्थित गासेदाग गांव के पास स्टोन माइंस जाने वाले रास्ते में रंका थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी जगरनाथ भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किए जाने के गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं।वही आसपास खून के धब्बे और शव को घसीटे जाने जैसे निशान