सिमरी: छोटका ढकाईच में यात्री शेड निर्माण कार्य पूरा, ₹2,71,400 की लागत से हुआ संपन्न
Simri, Buxar | Nov 11, 2025 15वीं वित्त अनटाइड योजनांतर्गत छोटका ढकाईच गांव में यात्री शेड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह कार्य जिला परिषद बक्सर के सदस्य कमलवास कुंवर की अनुशंसा पर 2,71,400 रुपये की लागत से कराया गया है। मंगलवार की सुबह बीडीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का कार्य जिला अभियंता बक्सर एजेंसी के माध्यम से पूरा कराया गया है।