रामपुर: पसियापुरा जनूबी के पास एआरटीओ की टीम ने ओवरलोड वाहन चेकिंग में 47 वाहनों की जांच की, 10 पर की कार्रवाई
Rampur, Rampur | Dec 21, 2025 एआरटीओ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पसियापुरा जुनूबी के पास 47 वाहनों को चेक किया है। ओवरलोड वाहनों को चेक किया जा रहा है। 10 वाहन संचालकों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई की यह तस्वीर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 12:30 बजे की है, जब आरटीओ की टीम ने 47 ओवर रोड वाहनों को चेक कर 10 ओवरलोड वाहनों के चालान काटे हैं। साथ ही अभी भी ARTO की तरफ से कार्रवाई जारी है।