बेरो: नवरात्र महापर्व का आगाज़: कलश यात्रा से गूंजा बेड़ो, विजयदशमी पर होगा रावण दहन!
Bero, Ranchi | Sep 22, 2025 बेड़ो में नवरात्र महापर्व का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ। छठ तालाब से जल उठाव कर यात्रा महादानी मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर तक पहुंची, जहाँ मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना व महाआरती संपन्न हुई। महिलाओं ने मंगलगीत गाए, बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। दसवें दिन विजयदशमी पर रावण दहन का भव्य आयोजन होगा, तैयारियां शुरू।