हाटा: बड़हरा गांव की खामोश रात में मौत की कहानी, फंदे से लटकी मिली अंतिमा, पांच साल की शादी टूटी खामोशी में
कुशीनगर के हाटा क्षेत्र के बड़हरा गांव में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। दिनेश चौहान की पत्नी अंतिमा फंदे से लटकी मिलीं। कमरा अंदर से बंद था। परिजनों ने दरवाजा तोड़ शव उतारा और पुलिस को सूचना दी। पांच साल की शादी और तीन वर्षीय बेटे के साथ अंतिमा की कहानी रहस्य में बदल गई।