गया टाउन सीडी ब्लॉक: पितृपक्ष मेले में पितरों के तर्पण के लिए आए 2,43,361 श्रद्धालु, अब तक 21,35,196 श्रद्धालु: DM-SSP
गयाजी पितृपक्ष मेला में आज दिनांक 14 सितंबर रविवार की शाम तक आए हुए श्रद्धालुओं व पिंडदानियों की संख्या 2,43361 है। अब तक कुल 21,35,196 श्रद्धालु आए। कुल 8936 श्रद्धालुओं ने मेडिकल उपचार का लाभ लिया।अब तक 57408। वहीं आज तक व्हील चेयर का 53 लोगों ने लाभ लिया अब तक कुल 388।इसकी जानकारी आज दिनांक 14 सितंबर रविवार की रात 9 बजे SSP-DM ने दी है।