सूरजगढ़: बरियारपुर पुल के पास पीरी बाजार थाना पुलिस ने अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त किया, चालक गिरफ्तार
पीरी बाजार थाना की पुलिस ने बरियारपुर पुल के समीप से एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया है. मामले में पुलिस ने किऊल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी वासो यादव के पुत्र ट्रैक्टर चालक अधिक यादव को गिरफ्तार किया है.जिसे सोमवार के अपराह्न 1:30 बजे पेशी के लिए पीरी बाजार थाना से लखीसराय कोर्ट भेजा गया. ट्रैक्टर चालक एवं मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.