बहरोड़: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा टला, बहरोड़ में बेरिकेड्स से टकराई वॉल्वो बस, सवारियों में मची चीख-पुकार
Behror, Alwar | Sep 15, 2025 बहरोड़। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 5 बजे इंदिरा कॉलोनी के पास फ्लाईओवर से उतरते ही एक वॉल्वो बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगाए गए बेरिकेड्स से जा टकराई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।