खंडवा नगर: खंडवा में ट्रैफिक जाम का अनोखा नज़ारा: भैंसों की टोली चौकी में घुसी, पुलिस ने चरवाहे की तरह भगाया
लाल चौकी और रामेश्वर चौकी के ट्रैफिक जाम के बीच भैंसों की लंबी कतार सीधे चौकी में घुस गई। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने डंडों से भैंसों को बाहर भगाया। वीडियो वायरल होते ही लोग नेताओं की लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे हैं, क्योंकि ओवरब्रिज न बनने से दिनभर जाम लगता है और जानवर भी सड़क पर घुस आते हैं। सोमवार सुबह 11 बजे