इटावा: इटावा पुलिस ने हत्या में वांछित 2 हिस्ट्रीशीटर लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली, 2 तमंचे मिले
एएसपी ने शनिवार को बताया चौबिया क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 2 शातिर अपराधी लूट के उद्देश्य से मसनाई की ओर से इटावा आ रहे हैं। चौबिया और जसवंतनगर पुलिस टीमों ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें अभियुक्त शिवम कंजड के बांयें पैर में एवं 01 गोली अभियुक्त रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर के दांये पैर में लगी।