जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर पहाड़ में सीढ़िया का निर्माण कराया जा रहा है ये सीढ़ियां पताल गंगा इलाके से होता हुआ बाबा मंदिर तक जाएगा ।वही सीढ़ियां पर लाल मार्बल पत्थर लगाए जा रहे हैं इस बाबत मंगलवार के दिन 3:00 बजे काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि राज सरकार एवं वन विभाग के द्वारा सीढ़िया का निर्माण कराया जा रहा है।