सेन्हा: सेन्हा प्रखंड में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' के तहत जनता दरबार लगा, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भड़गांव और अरु पंचायत अंतर्गत प्लस-टू नंदलाल उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनता दरबार आयोजित किया गया।