कोंडागांव: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में मितानिन दीदियों का हुआ सम्मान
कोंडागांव कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर सभी पांचों विकासखंड के मितानिनों का पंचायत एवं विभागीय स्तर पर सम्मान किया जा रहा है.कोंडागांव के अंतर्गत सेक्टर बम्हनी के आश्रित केंद्र संबलपुर बम्हनी बोरगांव कारियाकाटा हंगवा के 51 मितानिनों एवं 4 मितानिन प्रेरक का सम्मान स्वास्थ परिवार बम्हनी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सम्मान किया गया.