मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने मासलपुर चुंगी से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 9 माह से बैंगलोर में था फरार
मासलपुर थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाना अधिकारी बासुदेव बसवाल ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर स्मैक तस्कर मोनू माली उर्फ सोनू आकाश पुत्र स्व० शिवचरण माली निवासी धोबीदह हाल निवासी चोर खिडकिया बाहर करौली को मासलपुर चुंगी से गिरफ्तार किया गया।स्मैक तस्कर अपराध कर भाग बैग्लोर कर्नाटक में भाग गया था,