हमीरपुर: सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, शैलपुत्री के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
हमीरपुर शारदीय नवरात्रि की सोमवार से शुरुआत हो गई जिला मुख्यालय,कुराराभरुआसुमेरपुर,बिवार ,मुस्करा ,मौदहा कस्बों में जगह जगह मां भगवती के भक्तों ने पंडाल सजाए यहां शैलपुत्री के दर्शन के आशीर्वाद प्राप्त किया देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा आज मंगलवार को सुबह 7 बजे