घनारी: दुष्कर्म मामले में अम्बोआ के डेरा संचालक राकेश शाह को किया गया गिरफ्तार
Ghanari, Una | Oct 8, 2025 युवती से दुष्कर्म मामले के आरोपित अम्बोआ के डेरा संचालक राकेश शाह की अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद बुधवार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक युवती ने राकेश शाह सहित एक अन्य व्यक्ति पर डेरे में कोई नशीली पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। डीएसपी वसुधा सूद ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि वीरवार को राकेश शाह को अंब कोर्ट में पेश किया जाएगा।