बागली: थाना कमलापुर पुलिस ने 6 साल से फरार वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
Bagli, Dewas | Oct 28, 2025 थाना कमलापुर क्षेत्र से  फरार स्थाई वारंटी आरोपी मनीराम पिता रुग्गा बंजारा उम्र 40 साल निवासी श्यालखेड़ी लगातार 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था ।  थाना प्रभारी कमलापुर श्री उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की गई थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यन