दरअसल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नए हाईटेक वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डायल 112 वाहनों का अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग करते हुए जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए तथा आमजन को त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।