मुंगेली: मुंगेली में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को मिलीं साइकिलें
मुंगेली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले रहे। उन्होंने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम की शुरुआत “वंदे मातरम्” गीत से हुई।