हेरहंज: हेरहंज प्रखंड में सीएससी संचालक की महिला ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
मामले के संबंध में हेरंज प्रखंड के एक वार्ड सदस्य नाम नहीं बताने की शर्त पर रविवार की शाम 4:00 बजे के करीब बताया कि कथित रूप से संचालित सीएससी संचालक पप्पू कुमार साहू ग्राम इचाक पंचायत झाबर के रहने वाले केवाईसी करवाने के नाम पर महिला से रुपए की ठगी किया था जिस कारण महिला ने लाठी और डंडों से पिटाई किया।