कोलायत: कोलायत के डेह गांव में एक किसान की झोपड़ी में लगी आग, लाखों का नुकसान, आर्थिक मुआवजे की मांग
श्रीकोलायत के डेह गांव में किसान मघाराम नायक पुत्र हमीराराम नायक की खेत में बनी ढाणी में आग जलकर राख हो गई। आग से ढाणी के साथ रखा नरमा, मोठ, मोटरसाइकिल सहित घरेलू सामान भी राख में तब्दील हो गए। सूचना मिलते ही दमकल और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।