दाड़ी: सिरका में मां शैलपुत्री की पूजा धूमधाम से संपन्न
सिरका में मां शैलपुत्री की पूजा धूमधाम से संपन्न शारदीयनवरात्र के प्रथम दिन अरगड्डा क्षेत्र के सिरका, जीएम ऑफिस, गिद्दी, रेलीगड़ा समेत गांव गाड़ी, हैसालौंग, कनकी, चुम्बा, बुमरी, कंजगी, हेसला व मनुवा फुलसराय में मां शैलपुत्री की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुई। मां शीतला मंदिर, गिद्दी 'ए' में पूजारी रविकांत है।