कोरिया में शिक्षा की बिगड़ी तस्वीर! 522 में से 162 स्कूल ‘डी ग्रेड’, हालात बेहद चिंताजनक। कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पर खतरे की घंटी बज चुकी है। राज्य सर्वेक्षण में कोरिया जिले के सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक सामने आई है। जिले के कुल 522 स्कूलों में से 162 को ‘डी ग्रेड’ दिया गया है—यानी 31 फीसदी से ज़्यादा स्कूलों में शिक्षा ग