घाटशिला कॉलेज की स्थापना 1961 ई. में हुई। इसके स्थापना में जिन प्रमुख लोगों का विशेष योगदान रहा उनके नामों का एक शिलापट्ट कॉलेज परिसर में लगाई जाएगी तथा उनकी फोटो की गैलरी भी बनाई जाएगी। इससे आने वाली पीढ़ियां इसे जान सकेंगे तथा उनके प्रति आदर भाव व्यक्त कर सकेंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय प्राचार्य डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर 3 बजे हुई।