कामडारा: गांव मुरुमकेला में अज्ञात अपराधियों ने युवक की गर्दन पर चाकू से मारकर हत्या की, शव गुमला भेजा गया
Kamdara, Gumla | Oct 7, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुरुमकेला मे कामडारा पुलिस ने एक खेत से मुरुमकेला ठेंगा टोली निवासी तेलेस्फोर केरकेट्टा उम्र 34 वर्ष का शव बरामद की है।उसके गर्दन पर चाकू से मारकर हत्या की गई है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक 6 अक्टूबर को गांव लापा मे बहन के घर खाना खाने के बाद गांव मुरुमकेला के लिये निकला था।