अलीराजपुर: जोबट: आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में घुसा अजगर, परिसर में अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
जोबट के शा.आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में रविवार रात लगभग 8:00 बजे एक विशाल अजगर परिसर में घुस आया। सुरक्षा गार्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर महेश अजनार को इसकी सूचना दी, जिन्होंने अपने दोस्तों संजय डावर, जयपाल डुड़वे, मोनू शेख और कालू उर्फ वाजिद की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।अजगर को पकड़ने में सुरक्षा गार्ड और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही